बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल में खुला : बदरीनाथ नेशनल हाईवे मलवा आने से कल रात्रि को एक कार दलदल में फंस गया। कार चालक जान बचाकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार बदरीनाथ नेशनल हाईवे क्षेत्रपाल में मलवा आने से एक कार चालक दलदल में फंस गया। किसी तरह चालक ने वाहन छोड़कर जान बचाई। जिसके चलते हाईवे रात्रि से बंद पड़ा था। एन एच द्वारा हाईवे से कार निकाल कर हाईवे खोल दिया गया है।