बदरीनाथ नेशनल हाईवे बिरही में चट्टान टूटने से लगभग 11 बजे से बंद।एन एच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य जारी। बदरीनाथ नेशनल हाईवे चौड़ीकरण से हाईवे हर जगह जान लेवा बना हुआ है। बिरही में चट्टान से पत्थर गिरने से हर दिन बाधित हो रहा है।
जिसके चलते स्थानीय लोगों व तीर्थ यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। चट्टान गिरने से बिरही में कल भी सुबह से दस बजे तक बंद रहा। वहीं आज सुबह हाईवे पर चट्टान से पत्थर गिर रहे थे।लेकिन लोगों ने जान जोखिम में डालकर आवाजाही की गई। दिन में लगभग 11बजे हाईवे पर चट्टान से भारी मलवा आने से बंद रहा। जो 2: 45 बजे आवाजाही के लिए खुला।