बदरीनाथ हाईवे बल्दोडा के पास बाघ ने युवक बनाया निवाला - संजय कुंवर जोशीमठ

बदरीनाथ हाईवे पर बल्दोडा के समीप बाघ ने बनाया एक व्यक्तिय को बनाया अपना निवाला। सुबह लोगों ने देखा सड़क किनारे क्षत विक्षत शव।मृतक का नाम नैनबागी पुत्र कालाबागी ग्राम बलचौर


जिला,पैलाली,नेपाल,उम्र 37 वर्ष एन०एच० की बदरीनाथ हाईवे  सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर बताया जा रहा है। शौच के लिए बाहर सड़क पर निकला था उक्त व्यक्ति की घात लगाये बाघ ने दबोच लिया और घसीटते हुए सड़क से उठा ले गया। इधर हाथी पहाड़ पर रोजाना घास चारा पत्तीलेने जाने वाली स्थानीय गाँव की महिलाएं इस घटना के बाद सहम गई है। तो हाईवे पर कार्यरत मजदूर भी अब इस नर भक्षी बाघ से काफी डरे हुए है।घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। वही बन विभाग को भी सूचना दे दी गई है।