उर्गमघाटी में पुलों के टेंडर न होने से ग्रामीण और पर्यटक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

 पुलों के टेन्डर न होने से ग्रामीण एवं पर्यटकपरेशान


पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाली ल्यांरी कल्पेश्वर मोटर मार्ग बरसात में अक्सर बंद हो जाती है। भले ही ल्यांरी कल्पेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण हो चुका हो पर धोपा गदेरे एवं नोट गदेरे पर पुलों के टेन्डर न होने के कारण ग्रामीणों एवं पर्यटकों को पंचम केदार कल्पेश्वर दर्शन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।



नोट गदेरे एवं धोपा गदेरे का उफान कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। वर्ष 2013 में भी नोट गदेरे में आयी तबाही के कारण सैकड़ों नाली जमीन बह गयी थी। नोट गदेरे के समीप पीएमजीएसवाई एडीबी ने बड़ा गड्ढा बनाकर छोड़ दिया है। अब तक सुरक्षा दिवार नही बनायी गयी जो कि देवग्राम के लिए मुश्किलें खडी़ कर सकती है! क्योंकि नोट गदेरा हर दिन उफान पर है अधिकांश जगह सुरक्षा दिवार न होने के कारण लोगों के काश्तकारी भूमि बर्बाद हो रहे हैं। जबकि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कही बार पीएमजीएसवाई एवं एडीबी को भी अवगत करवाया गया। लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है। पर्यटक और क्षेत्र की जनता जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।