भूमि क्षेत्र पाल के सानिध्य में उर्गम घाटी की लोक जात अपनी धियाण नन्दा स्वनूल को बुलाने के लिए मेनवाखाल और भनाई बुग्याल के लिए रवाना हो गयी है।
12 गांवों की छंतोली जिसे उर्गम थात कहा जाता है, 24 अगस्त को वंशीनारायण के समीप रात्रि विश्राम करगी और दुसरे दिन मैनवाखाल में जात कर भगवती नन्दा का आह्वान जागरों द्वारा किया जायेगा।रिखडारा उडियार में जागर गायन होगा। 26 को भगवती नन्दा स्वनूल उर्गम घाटी पहुँचेगी भूमि क्षेत्र पाल भर्की के सानिध्य में स्वनूल देवी की जात रात्रि को फ्यूलानारायण मंदिर पहुंचेगी और 25 अगस्त को भनाई बुग्याल में जात कर देवी स्वनूल को मायके बुलाया जायेगा।
भनाई जात में उर्गम थात पल्ला जखोला एवं डुमक लांजी की एक एक छतोली तीसरे वर्ष शामिल होती है मेनवाखाल में ही नन्दा स्वनूल का जागरों के माध्यम से मिलन होगा देवी नन्दा नंदीकुड व स्वनूल सोना शिखर से बुलाई जायेगी।