तीन दिन से अंधेरे में डूबा दशोली का मठ गांव - विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर जलने से मठ गांव में तीन दिनों से बिजली गुल है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत विभाग से की है।विद्युत विभाग आज शाम तक ट्रांसफार्मर लगाने की बात कर रहा है।
मंगलवार को दशोली ब्लॉक के मठ गांव में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल हो गई है। जिसके चलते गांव के लोग 3 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान मठ - झडेता संजय राणा ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग से की है और जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की मांग की है। वहीं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर आज शाम तक लग जाएगा और विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दिया जाएगा।