सावन के अंतिम सोमवार को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता
पंच केदारओं में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ में सावन के आखरी सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोले के जय कारों के साथ दर्शन किए। इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए गए हैं। भोले के भक्त हर दिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। साथ ही भोले के दरबार में कल जन्माष्टमी के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच गए हैं। नागपुर पट्टी के सुरेन्डा गांव के लोगों द्वारा कल जन्माष्टमी पर भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। हर वर्ष सुरेन्डा गांव के लोगों द्वारा में जन्माष्टमी और शिवरात्रि पर पूजा अर्चना की जाती है।