कोरोना संकट : सरकार द्वारा सीमांत के होटल,होम स्टे,टूर ऑपरेटर ऐजेंसियों के कामगारों को NEFT द्वारा भेजी जा रही एक हजार की आर्थिक सहायता।
कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पर पड़े गंभीर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा सीमांत क्षेत्र के पर्यटन विभाग में पंजीकृत सभी तरह के होटल,होम स्टे,टूर एजेंसियां,एडवेंचर गतिविधियो में कार्यरत पंजीकृत पर्यटन कामगारों,गाईडों को राज्य सरकार द्वारा एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इन सभी को राज्य सरकार द्वारा रुपया एक हजार की दर से वन टाइम आर्थिक सहायता दी गई है। जो सीधा कामगार के खाते में NEFT से जिला पर्यटन कार्यालय द्वारा भेजे जा रहे हैं। अबतक जोशीमठ क्षेत्र में करीब एक तिहाई कामगारों को यह राहत मिल चुकी है।