जोशीमठ में सेना के दस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले

जनपद चमोली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए केस मिले है। इनमें 10 जोशीमठ से सेना के जवान हैं। इसके अलावा 3 व्यक्ति मजौठी, एक व्यक्ति सोनला गांव तथा एक व्यक्ति गौचर में संक्रमित पाया गया। ये सभी पूर्व में सक्रमित मरीजों के संपर्क में थे। जबकि यूपी से आए और भराडीसैंण क्वारेन्टीन में रह रहे एक मजदूर की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 हो गई हैं। हालांकि इसमें से 190 लोग स्वस्थ हो चुके हैैं।



कोविड संक्रमण के नियंत्रण में जिला प्रशासन दिन रात जुटा है और इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। बुधवार को 262 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 10748 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 9581 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 265 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 590 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। कोविड से बचाव के लिए आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक आयुष सुरक्षा किट बांटी जा रही है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट किया जा रहा है।