बदरीनाथ नेशनल हाई वे गोविंदघाट के समीप बोल्डर गिरने से हुआ बाधित,एक मशीन भी बोल्डर की चपेट में
बदरीनाथ नेशनल हाईवे जोशीमठ से 20 किलोमीटर आगे गोविंदघाट पिनोला के पास बाधित हो गया है।बताया जा रहा की इस मार्ग पर सड़क चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है।शाम के वक़्त चट्टान कटिंग के दौरान भर भरा कर ऊपर से भारी बोल्डर सड़क पर गिर पड़े जिसमें साईट पर कार्य कर रही NH की पेटी कम्पनी की एक मशीन भी सड़क कटिंग करते वक़्त बोल्डरों की चपेट में आ गई है। गनीमत रही की मशीन ऑप्रेटर बाल - बाल बच गया।सड़क पर भारी बोल्डर और मलवे के कारण फिलहाल बदरीनाथ सड़क मार्ग बाधित हो गया है।