चमोली बाजार में एक युवती के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से तहसील प्रशासन ने बाजार को बंद करवा दिया है और दो मकानों को कंटेंटमेंट जोन बनाकर यहां 20 लोगों को क्वारंटीन कर दिया है।
कोरोना पॉजीटिव युवती की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है। किसी पॉजीटिव के संपर्क में आने से वह भी संक्रमित हुई। चमोली बाजार क्षेत्र में एक युवती को उसके परिजन अस्वस्थ हालत में शुक्रवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल लाए थे। अस्पताल प्रशासन ने उसे स्वास्थ्य लाभ देने से पहले उसका कोरोना सैंपल लिया। शनिवार को उसका सैंपल पॉजीटिव निकला। जिसके बाद बाजार में सूचना पहुंचने से व्यवसायियों और आम लोगों में अफरा तफरी मच गई। तहसील प्रशासन ने तत्काल बाजार बंद करवा दिया और जहां युवती निवास करती है वहां दो मकानों को सील कर दिया है। यहां निवास कर रहे 20 लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया है। एसडीएम बुसरा अंसारी ने बताया कि अन्य 20 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं। बाजार को फिलहाल बंद कर दिया गया है।