चमोली जिले में सावन के तीसरे सोमवार को सभी शिवालयों में भोले के जयकारों से गूंज उठा। चमोली जिले में सावन के तीसरे सोमवार को सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने भोले को जल अभिषेक कर मनौती मांगी।
पंच केदार में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में बड़ी संख्या में भोले के भक्तों ने दर्शन किए। वहीं उर्गमघाटी में स्थित पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव में सुबह से ही भोले के जयकारों के साथ लोगों ने जल अभिषेक कर मनौती मांगी। जोशीमठ, पीपलकोटी, बेमरू, शिव नगरी छोटीकाशी हाट, बिरही, नंदप्रयाग,बामनाथ पोखरी, चमोली, गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर, घाट, थराली कर्ण प्रयाग, गौचर के शिवालयों में दिनभर भोले के जयकारों से गूंज उठा।