भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में सादगी से मनायी गई वराह जयंती - संजय कुंवर बदरीनाथ

श्री भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में सादगी के साथ भगवान वराह जयंती मनायी गई।



 बदरीनाथ:बदरीनाथ धाम में वराह जयंती मनायी गयी।  बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने अलकनंदा नदी के निकट स्थित ऐतिहासिक वराह शिला का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, अपरधर्माधिकारी  सत्यप्रसाद चमोला, अपरधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल,धड्या विजय मेहता, विकास सनवाल,मुकेश किमोठी,   दर्शन कोटवाल,दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।