मठ - बेमरू मोटर मार्ग भारी बारिश के चलते एक माह से बंद पड़ी है। विभाग द्वारा इसे खोलने के अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के अर्थव्यवस्था डगमगा गई है।क्षेत्र के तीन पंचायतों की लाइफ लाइन ध्वस्त होने ग्रामीण पैदल ही आवाजाही को मजबूर हैं।
दरअसल भारी बारिश के चलते एक पूर्व मठ - बेमरू सड़क बेलाखेत के पास भूधसाव होने से बंद हो गई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा इसे खोलने के लिए विभाग से मांग की गई लेकिन आज तक पीएमजीएसवाई इसे खोलने में विफल रही है। वहीं ग्राम प्रधान मठ- झडेता संजय राणा ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क खोलने के लिए ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है।