बदरीनाथ :माणा से बदरीनाथ मंदिर पहुँचे घंटाकर्ण जी मातामूर्ति उत्सव के लिए श्री हरि नारायण को माणा पधारने का दिया न्योता ।
शनिवार को होने वाले माता मूर्ति मेले के लिए भगवान श्री हरि नारायण अपनी माँ मूर्ति से मिलने माणा माणिभद्र पुर स्थित मूर्ति देवी जी के मन्दिर पहुचेंगे।जिसके चलते कल भगवान का श्री मन्दिर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बन्द रहेगा।
वहीं भगवान का महाभिषेक भी कल अपनी माता के साथ कल माणा में होगा साथ ही दोपहर का राजभोग भी भगवान वही अपनी माँ मूर्ति के सानिध्य में पाएंगे,इसी परम्परा के तहत माणा गाँव से आज घंटाकरणं देवता श्री बदरी नाथ मंदिर पहुँचे और भगवान बदरी विशाल को कल माणा आने का न्यौता देकर वापस लौटे।धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने कहा है की कोरोना संकट में सामाजिक दूरी सहित अन्य कारणों के चलते जो विष्णु भक्तजन बदरी धाम नही पहुँच पा रहे वो सभी भगवान श्री नारायण और माता मूर्ति का मन में श्रवन कर मानसिक रूप से शामिल होएं।सबको वही पुण्यलाभ मिलेगा।