बदरीनाथ हाईवे कोडिया के पास पहाड़ी से मलवा आने से बाधित

बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को 4ः45 बजे के आसपास बिरही से लगभग दो किमी आगे कौडिया चाड़ा के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलवा आने से बाधित हो गया है। वहीं पिनोला के पास भी बदरीनाथ हाईवे सुबह से ही बाधित चल रहा है।



आपदा परिचालन केंद्र गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार 4ः45 बजे के आसपास कौडिया चाड़ा के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से हाईवे बाधित हो गई है। जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। हालांकि एनएच की ओर से अवरूद्ध हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। देर सांय तक मार्ग खुलने की संभवना व्यक्त की जा रही है। वहीं पिनोला में भी बदरीनाथ हाईवे बाधित चल रहा है। यहां पर मार्ग खोलने का कार्य जारी है।