श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव 29 अगस्त को
सादगीपूर्ण ढ़ग से होगा आयोजन, शोसियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जायेगा
बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव 29 अगस्त को सादगीपूर्वक मनाया जायेगा। इसके लिए देवस्थानम बोर्डव्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।
उल्लेखनीय है प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वादशी अर्थात बामन द्वादशी पर भगवान बदरीविशाल अपनी माता मूर्ति देवी को मिलने माणा स्थित श्री माता मूर्ति मंदिर जाते हैं। इस दौरान भव्य मेला आयोजित होता है विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी से सीमित तीर्थयात्रा के कारण माता मूर्ति उत्सव सादगीपूर्ण ढ़ग से आयोजित किया जायेगा। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान दिया जायेगा।
इससे पहले 28 अगस्त सांय काल को माणा गांव से श्री घंटाकर्ण महाराज भगवान बदरीनाथ को न्यौता देने श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचेगे।
29 अगस्त प्रात: 9.30 बजे बाल भोग के पश्चात श्री बदरीविशाल जी की गद्दी एवं श्री उद्धव जी डोली के साथ रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी
बी.डी.सिंह तथा धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, वेदपाठी ब्राह्मण एवं श्रद्धालु,मातामूर्ति मंदिर माणा के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिन में श्री माता मूर्ति मंदिर में श्री उद्धव जी माता मूर्ति से भेंट करेंगे। पूजा-अर्चना के पश्चात श्री बदरीनाथ भगवान का दिन का भोग मातामूर्ति मंदिर में ही लगेगा। सांय काल 3.30 बजे श्री उद्धव जी की डोली वापस श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री उद्धव जी की डोली के मातामूर्ति मंदिर प्रस्थान के समय श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाते हैं तथा तत्पश्चात शाम को श्री उद्धव जी के मंदिर वापस पहुंचने पर मंदिर के कपाट खुल जाते हैं। मातामूर्ति उत्सव में भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का विशेष सहयोग रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर में भी बामन द्वादशी मेले की तैयारियां चल रही है इसके लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि इस बार त्रिजुगीनारायण में भी मातामूर्ति मेला सादगीपूर्ण ढ़ग से आयोजित किया जाएगा।