अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास पर श्री राम के उदघोष से गूंजा बदरीपुरी धाम - : संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव को लेकर श्री हरि नगरी बदरीनाथ में "दीपावली" उत्सव,जय श्री राम के उदघोष से गूंजी बदरीपुरी, 



अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन उत्सव को लेकर भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी पूरे दिनभर उत्सव का माहौल रहा।आज पूरे धाम में श्री राम दीप दीपावली उत्सव मनाया जा रहा है।भगवान विष्णु की इस नगरी में आज पग पग पर जय श्री राम की गूंज सुनाई दी।मुख्य समारोह बदरीनाथ जी के मंदिर परिसर के बाहर आयोजित किया गया। जिसमें भगवान श्री राम की प्रतिमा के सामने भजन कीर्तन संध्या का आयोजन हुआ और दिन भर श्री राम स्तुति का पाठ हुआ।धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल की अगवाई में बदरी पुरी में कल से ही दीपावली मनाई जा रही है। अयोध्या नगरी में आज हुए श्री राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव की खुशी में पूरी श्री हरि नगरी जय श्री राम के जय घोष से गुंजायमान हो रही है।सभी मठ आश्रमों में श्री राम पूजन हवन सहित राम कथा सुंदर कांड पाठ आयोजित किये गए है,बद्रीनाथ मंदिर,सिंह द्वार, के ठीक सामने। मंदिर के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद उनियाल के साथ समस्त वेदपाठियों और साधू संत समाज  भक्ति रस में खूब डूबे रहे,पूरा धाम आज श्री राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में शराबोर रहा।