रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत नंदप्रयाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद चमोली की महिलाओं को स्वनिर्मित राखियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई पहल की जिसमें उन्होंने 15 दिन पूर्व से ही जनपद चमोली की सभी मातृशक्ति को आमंत्रित किया कि हाथ से स्वनिर्मित राखी जो भी महिला या छात्र- छात्रा सबसे अच्छी बनाएगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद चमोली की सभी क्षेत्रों से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसका परिणाम है कि जनपद से राखी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 1000 से अधिक स्वयं अथवा लिफाफे के माध्यम से प्रतियोगिता में महिलाओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के अंतिम दिन एक भव्य समारोह नंदप्रयाग नगर पंचायत सभागार में आयोजित किया गया जिसमें स्थानी एवं जनपद के अनेकों क्षेत्रों से जुड़ी जनप्रतिनिधि समाजसेवी व राजनीतिक दलों से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की राखियों का मूल्यांकन कर प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों हेतु घोषणा की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए नगर पंचायत नंदप्रयाग की अति सुंदर पहल है और महिलाएं ही समाज की सच्ची प्रेरणादाई ध्वजवाहक होती है। महिलाओं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे कि गांव समृद्ध होगी फिर प्रदेश और देश समृद्ध होगा । इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी महिलाओं को संबोधित किया। सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने सभी मातृशक्ति का धन्यवाद करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नगर पंचायत नंदप्रयाग एवं प्रतिभागी महिलाओं का धन्यवाद किया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मातृशक्ति आह्वान किया कि जिस प्रकार नगर पंचायत नंदप्रयाग के आस - पास के गांव पुरसाड़ी, मून्याली, मंगरौली, सोनला आदि गांव की महिलाओं द्वारा कनाली के उत्पाद से चाय पत्ती रेशा निर्माण कर राखियां और वस्त्र बनाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सब्जी उत्पादन कर अपने को रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन गए हैं।
नगर पंचायत नंदप्रयाग ऐसे सभी स्वयं सहायता समूह एवं व्यक्तिगत प्रयासों से कर रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके उत्पादों को खरीद कर उचित मूल्य प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा है कि मातृशक्ति को बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने घर अपने गांव और अपने देश को समृद्ध बनाने के लिए स्वरोजगार के प्रति जागरूक रहना होगा। रक्षाबंधन के राखी प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान कुमारी प्राची रावत एवं द्वितीय स्थान कुसुम राय तृतीय स्थान जौमा देवी ने प्राप्त किया सभी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सरला खंडूरी ने भी संबोधन किया। इस अवसर पर विकासखंड घाट की प्रमुख भागीरथी फरस्वान जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत पर्यटन एवं धर्मस्व प्रदेश संयोजक टीका प्रसाद मैखुरी, कर्नल हरेंद्र सिंह, रावत गोविंद सिंह, रावत मनोज सिंह रावत, सतेंद्र पाल, प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा, महिला मोर्चा की नंदी राणा, गणेशी देवी, चंद्रकला खंडूरी, दीपा तिवारी, अनीता डिमरी, झूला देवी पूरसारी की पूर्व प्रधान देवेश्वरी सती, डॉक्टर सौरभ वैष्णव आदि जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन पल्लव दत्त चंदौला ने किया