चमोली जिले के दशोली विकासखंड के गौणा घाटी स्थित दुर्मी ताल के स्थानीय युवाओं के पुनर्निर्माण की मुहिम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपना समर्थन दिया है। साथ ही ईराणी के प्रधान मोहन नेगी को पत्र भेज का अपेक्षित सहयोग देने की बात कही है।
बता दें कि ब्रिटिश शासन काल में नौका बिहार के लिए प्रसिद्ध चमोली जिले के दशोली विकास खंड के गौणा घाटी का दुर्मी ताल जो कि वर्ष 1970 में आयी बाढ़ के कारण तबाह हो गया था। जिसके पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय युवाओं ने एक मुहिम चला कर विभिन्न राजनैतिक दलों, पर्यावरण विदों, सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ ही हर क्षेत्र के लोगों से इसकों पुनः बनाये जाने को लेकर समर्थन मांगा है ताकि यह एक जनांदोलन की शक्ल ले सके और इसका निर्माण हो सके। इसी कड़ी में दुर्मी के प्रधान मोहन नेगी ने एक पत्र आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समर्थन के लिए पत्र भेजा था। मोहन नेगी ने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण के लिए अपना समर्थन जताते हुए पत्र के माध्यम से कहा है कि क्षेत्र के विकास और युवाओं के इस प्रयास का वे पूरा समर्थन करते है और उनकी ओर से जो भी अपेक्षित सहयोग इस कार्य के लिए होगा किया जाएगा। इससे पूर्व पर्यावरण विद चंडी प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण के लिए अपना समर्थन दे चुके है। दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण की क्षेत्र के युवाओं ने जो मुहिम चलायी है वह रंग लाने लगी है और दुर्मी ताल को जानने के लिए लोगों मे उत्साह भी देखा जा रहा है।