विधायक महेंद्र भट्ट ने किया सड़क चौड़ीकरण का शुभारंभ

चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की पौखरी-पैणी-कुजासू हल्का वाहन मोटर मार्ग के डामरीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का रविवार को बदरीनाथ के विधाक महेंद्र भट्ट ने शुभारंभ किया।



सड़क के कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सड़क का होना आवश्यक है और इसी दिशा में सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कहा कि उनका भी प्रयास है कि हर गांव सड़क मार्ग से जुड़े। कहा कि इस मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण के बाद वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों बाजार तक अपने उत्पाद लाने व ले जाने में सुविधा होगी और ग्रामीणों की आर्थिकी भी सुधेरेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बत्र्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा, प्रधान कुजासू अनिता देवी, पीएमजीएसवाई के इंजीनियर एसपी सिंह, अवर अभियंता दीपक कुमार आदि मौजूद थे।