वन कर्मियों ने बैठक कर भवन निर्माण की मांग की, खाली भूमि पर पौधरोपण कर हरा-भरा करने का संकल्प लिया - संजय कुंवर की रिपोर्ट

वन कर्मियों ने बैठक कर जिला मुख्यालय पर संगठन के भवन के निर्माण की मांग करते हुए यहां पर खाली पड़ी भूमि में पौधारोपण कर इसे हराभरा करने का संकल्प लिया । बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को मांग पत्र देने का निर्णय भी लिया गया।
वन बीट अधिकारी , वन आरक्षी संघ की बैठक केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के रेंज कार्यालय में आयोजित हुई। बैंठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बत्र्वाल ने कहा कि वन कर्मी अपने क्षेत्रों में पौधारोपण में जुटे रहते हैं। सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय में खाली पड़ी भूमि में पौधारोपण कर धरती को हराभरा करने के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में जिला मुख्यालय में वन प्रभागों के अंतर्गत संघ के भवन की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसके निर्माण के लिए अधिकारियों के सामने मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में वन फील्ड मे कार्यरत वन वीट अधिकारियों व वन आरक्षियों को आवास भत्ता दिए जाने , वन वीट सहायकों की तैनाती सहित अन्य मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों के सामने रखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन को विस्तार देने के लिए  प्रभाग स्तर पर कार्यकारणी के गठन की आवश्यकता बताई गई। बैठक में संघ की उपाध्यक्ष सरोज भट्ट , जिला संगठन मंत्री इम्तियाज फारूकी , मीडिया प्रभारी अरूण कुमार , कमल सिंह दानू , कल्पेश्वरी भंडारी , दिगपाल सिंह रावत , राजेंद्र सिंह रावत , रेखा आदि ने विचार व्यक्त किए ।