सड़क की मांग को लेकर मोख मल्ला के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन शुरू

 चमोली जिले के घाट विकास खंड के मोख मल्ला के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर बुधवार से गांव के प्रतिक्षालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है तो ग्रामीण आमरण अनशन के लिए विवश होंगे।



क्षेत्र पंचायत सदस्य मोख मल्ला सोबन सिंह नेगी व ग्राम प्रधान राजेश तिवारी का कहना है कि ग्रामीण मोख मल्ला गांव को जोड़ने के लिए वर्ष 2006 से सड़क की मांग करते आ रहे है। लेकिन अभी तक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। कहा कि 16 वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी शासन प्रशासन ने उनके गांव की सुध नहीं ली है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन करने का मन बनाया है। बताया कि 13 जुलाई को भी उन्होंने एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें 15 जुलाई से 25 जुलाई तक क्रमिक अनशन व 26 जुलाई से आमरण अनशन किये जाने की बात कही गई थी। लेकिन शासन स्तर से कोई सकारात्मक पहल न होने के कारण ग्रामीणों ने गांव में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में प्रधान राजेश तिवारी, क्षेपस सोबन सिंह, पुरूषोत्तम प्रसाद तिवारी, भादुली देवी, दिनेश तिवारी आदि शामिल है।