चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंडल घाटी के गांवों में जाकर जन समस्याएं सुनी और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भण्डारी ने आज विकासखण्ड दशोली के जिला पंचायत वार्ड देवरखडोरा के ग्राम बणद्वारा, कोटेश्वर, खल्ला, मण्डल, कुनकुली, बैरागना आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए, ग्रामीणों को सुरक्षित व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया। साथ ही अध्यक्षा द्वारा मास्क, सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि सामानों के साथ-साथ महिला मंगल दलों को थर्मामीटर मशीन(थर्मल स्क्रीनिंग मशीन) दवाई छिडकाव की स्प्रे मशीनें, फिनाइल, बिलिचिंग पाउडर, छिड़काव दवाईयां का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष आनंद पवार, रविंद्र नेगी, हरेंद्र नेगी, अरविंद नेगी, प्रमोद बिष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।