पुलिस ने धरा शातिर चोर, भेजा जेल

चमोली जिले के गैरसैण थाना में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घूस कर एक बैग में से 36 हजार की नगदी के साथ ही कुछ जरूरी कागजात चुरा लिये है। जिस पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। शुक्रवार की देर रात्रि में ही चोर को पकड़ कर चुरायी गई सामग्री बरामद की गई। तथा शनिवार को चोर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना गैरसैंण में फरजंद अली पुत्र नियालुदीन निवासी मुरादाबाद हाल पता-शमा चिकन सेंटर गैरसेंण एक लिखित तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में उसके घर में घुसकर घर के अंदर रखे बैग से 36 हजार रुपये नगद, पर्स, वोटर आईडी, डीएल, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात चोरी कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष गैरसैंण ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम बनाई गयी, पुलिस टीम ने अभियुक्त दीपक सिंह पंवार पुत्र वीरेंद्र सिंह पंवार, निवासी ग्राम ग्वाड मल्ला, थाना व तहसील गैरसैंण को गिरफ्तार किया गया व चोरी हुआ समस्त समान अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया है, अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।