पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ITBPऔली में आई०एस०दुहन महानिरीक्षक,आईटीबीपी/(ट्रेनिंग) का निरीक्षण प्रोग्राम हुआ संपन्न - संजय कुँवर औली,जोशीमठ

पर्वतारोहण एवं स्कीईग संस्थान ITBPऔली में आई०एस०दुहन महानिरीक्षक,आईटीबीपी/(ट्रेनिंग)का निरीक्षण प्रोग्राम हुआ संपन्न।


साहसिक खेलों एवं प्रशिक्षण के लिए विख्यात पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिरीक्षक प्रशिक्षण ईश्वर सिंह दुहन द्वारा भ्रमण  एवं निरीक्षण किया गया, एक जुलाई से चले इस  तीन दिवसीय प्रोग्राम के दौरान संस्थान के हिमवीरों के द्वारा महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) को शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,और साथ ही हिमवीर जवानों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किया गया। इस अवधि के दौरान महानिरीक्षक ट्रेनिंग द्वारा संस्थान में चलाये जा रहे प्रसिक्षण का भी जायजा लिया,और संस्थान के ट्रेनीजों एवं मास्टर ट्रैनरों सेई भी मुलाकात की गई, प्रशिक्षकों एवं ट्रेनिजों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक (ट्रेनिंग) ईश्वर सिंह दुहन  ने कहा की आगे आने वाले समय में बल को साहसिक खेलों में और अधिक सक्रियता के साथ नये पर्वतारोही और स्कीयरों को तैयार करने पर जोर देने की बात कही, संस्थान में भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों का भी गहन निरीक्षण किया और भविष्य में संस्थान हेतु नए एवं अत्याधुनिक उपकरण मुहैया करवाने हेतु आश्वस्त किया गया,भ्रमण की समाप्ति पर श्री ईश्वर सिँह दुहन महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) द्वारा संस्थान के उपस्थित सभी हिमवीर जवानों सैनिकों को सैनिक सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करते हुए सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गयी एवं संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलों में पुलिस बल के केन्द्रीय टीम के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई एवं संस्थान के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान उप महानिरीक्षक के द्वारा  ईश्वर सिँह दुल्हन महानिरीक्षक प्रशिक्षण का संस्थान भ्रमन हेतु संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया गया और महानिरीक्षक प्रशिक्षण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।