ऊखीमठ की ईशा रावत ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर केदार घाटी का नाम किया रोशन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्रा ईशा रावत ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में  96: 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर सातवाँ स्थान प्राप्त कर केदार घाटी व जनपद का नाम रोशन किया।



ईशा रावत की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। ईशा रावत भविष्य में इन्जीनियर बनकर देश सेवा करनी चाहती है। ईशा रावत इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता - पिता को देती है। उनका कहना है कि यदि मनुष्य लगन, व समर्पण भावना से कार्य करे तो सफलता अवश्य मिल जाती है। ईशा रावत के पिता कुलदीप रावत ऊखीमठ में व्यापारी व माता लक्ष्मी रावत साधारण गृहणी हैं। इसके साथ ही सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ का 10 वीं का परीक्षाफल इस बार भी शत प्रतिशत रहा। ईशा रावत की इस सफलता पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्वाण, प्रदीप रावत, नीलम रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिहं रावत, सभासद पूजा देवी, सरला देवी, प्रदीप धम्वार्ण, रवीन्द्र रावत, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल शान्ता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, सुनील रावत, बिक्रम रावत, नमीता रावत, विमला रावत सहित विधालय परिवार, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है! विधालय के प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 79 नौनिहाल शामिल हुए थे जिसमें 71 छात्र प्रथम व 8 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।