नाबालिग के साथ छेड़खानी, लोगों में आक्रोश, पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ: समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की से की छेड़खानी,नगर में आक्रोश,बाजार बंद,आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा
चमोली जिले के जोशीमठ नगर में दो समुदायों के बीच आज अचानक विवाद बढ़ गया दरअसल पूरा मामला नाबालिग लड़की से छेड़खानी से जुड़ा हुआ है जोशीमठ नगर में सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना दी गई कि विशेष समुदाय के एक लड़के ने दूसरे समुदाय की लड़की के साथ छेड़खानी की और गलत शब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत जोशीमठ थाने में दर्ज कराई गई। देर रात लगभग 1:00 बजे के आसपास जोशीमठ पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया मंगलवार सुबह को आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया जोशीमठ के थाना प्रभारी जसपाल नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है मामले की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले के बाद जोशीमठ नगर में दो समुदाय के लोगों में विवाद बढ़ता वह नजर आया कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और आरोपी की घर में भी अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करके आक्रोश व्यक्त किया बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पूरे नगर  में पुलिस बल को तैनात किया गया वही बताया जा रहा की इस बीच अलग-अलग समुदाय के लोग मुख्य बाजार में पहुंचे और कुछ सब्जियों की दुकानों में घुस कर सामान मुख्य बाजार में फेंका गया, वही अफरातफरी के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और जैसे तैसे लोगों को समझाने में जुटी तब लोगों का आक्रोश थोड़ा थमा,इसके बाद जोशीमठ ब्यापार सभा के लोग एकत्र होकर तहसील पहुँचे,प्रशासन से दोषी को शक्त सजा के साथ ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की मांग भी की गई,ताकि सीमांत की छवि न बिगड़ सके,देवभूमि में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिए कई बार आवाज उठाई गई लेकिन इस और ठोस कार्रवाई ना होने के बावजूद आज देवभूमि में छेड़खानी का बड़ा मामला सामने आया जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।