मुआवजा के लिए मोहताज : पीएमजीएसवाई के तहत बनी मठ - बेमरू सड़क निर्माण में भूमि कटिंग मुआवजा 11 साल बाद भी न मिलने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि 2017 में भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट से मुआवजा दिलाने की मांग की गई लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है। जिससे लोगों में मायूसी है। दरअसल वर्ष 2009 - 10 में मठ - बेमरू 8 किमी सड़क कटिंग में ग्रामीणों की सो नाली से अधिक काश्तकारी भूमि सड़क निर्माण में कटिंग हो गई है। तब प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया गया कि सड़क निर्माण के 5 वर्ष बाद ग्रामीणों को खेती का मुआवजा दे दिया जाएगा। लेकिन आज सड़क निर्माण के 11 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को खेती का मुआवजा न मिलने से लोगों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश बना है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मुआवजा के लिए 2017 में भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट से भी ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई लेकिन विधायक भी आश्वासन देकर आज तक मुआवजा दिलाने में विफल रहा है। मठ गांव के हरीश सिंह ने बताया कि उनकी सात से आठ नाली भूमि सड़क निर्माण में कट गई है। 11 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार गांव में ही खेती और बागवानी पर स्वरोजगार देने की बात कर रही है दूसरी ओर सरकार 11 साल बाद भी भूमि का मुआवजा नहीं दे पा रही है।
मुआवजा के लिए मोहताज ग्रामीण - संजय कुंवर