देहरादून। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड़ में कोरोना के आंकड़ों में हो रही अचानक वृद्धि के चलते प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का फैसला किया है। यह लॉकडाउन सप्ताह में 2 दिन रहेगा। उत्तराखण्ड़ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की ओर से भी पांच दिन ही बाजार खुले रखने की मांग की जा रही थी। इस पर विचार किया गया। इससे आगे का फैसला समीक्षा के बाद ही तय किया जाएगा। अधिकारियों की रोजाना इस पर कड़ी नजर है और बैठक व समीक्षाएं हो रही हैं। वह भी स्वयं सप्ताह में एक दिन इसकी समीक्षा करते हैं। इसकी गाइडलाइन में तय करेंगे कि लॉकडाउन को किस तरह से सफल बनाया जाए और किन लोगों के लिए इसमें छूट रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि डेंगू भी चिंता बढ़ा रहा है। इसको भी नियंत्रित किए जाने की जरूरत है।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रदेश में 4 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। हालांकि बीच कुछ दिनों तक मरीजों की ठीक होने की गति तीव्र हुई थी और नए मामले आने कम हो गए थे, लेकिन कुछ दिनों से पॉजीटिव मामलों में एक बार फिर से तेजी आ गई है। ऐसे में जन सामान्य के लिए बाजार खोले जाने के बाद से इसको फैलने से रोकने की चुनौती और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में समय रहते इस चेन को रोका जाना आवश्यक हो गया है। इसके लिए लॉकडाउन ही सबसे सटीक तरीका है। उत्तराखंड में 5 जिलों के 85 इलाकों में इन दिनों आवाजाही पर पाबंदी लगी है और आज ही आधा पलटन मार्केट भी बंद कर दिया गया है | यदि हालात नहीं संभले तो फिर आगे भी लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया जा सकता है। गौरतलब है कि, लंबे समय से व्यापारी सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन की मांग कर रहे थे। कोरोना के आंकड़े में अचानक 199 का उछाल आने के कारण उत्तराखंड सरकार गंभीर हो गई और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला ले लिया।