केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जाना प्रभावितों का हाल, हर संभव मदद का दिया भरोसा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत कणसिली के पिगलापाणी तोक के ऊपरी हिस्से में गुरुवार की मध्य रात्रि में बादल फटने से मान गदेरे में मची तबाही के बाद केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी सहित विभिन्न  गाँव के जनप्रतिनिधियों ने पिगलापाणी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया की शीघ्र ही बादल फटने से प्रभावित सभी परिवारों की यथासम्भव मदद की जायेगी। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सभी विभागों को निर्देशित देते हुए कहा कि बादल फटने से क्षतिग्रस्त योजनाओं का शीघ्र आंगणन तैयार किया जाय। शनिवार को सभी विभागों ने पिगलापाणी पहुँच कर बादल फटने से हुये नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।


पिगलापाणी के ग्रामीणों ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत व जिला पंचायत उपाध्याय सुमन्त तिवारी को बताया कि पिगलापाणी तोक जोन 5 में आता है मगर आज तक पिगलापाणी तोक के 24 परिवारों का विस्थापन नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 अगस्त 1989 में भी पिगलापाणी तोक में भारी भूस्खलन होने तथा 28 मार्च 1999 में भूकम्प से भारी नुकसान हुआ था तथा पिगलापाणी तोक का भूवैज्ञानिकों द्वारा सर्वे कर इस तोक को 5 जोन में घोषित किया गया था। मगर आज तक पिगलापाणी तोक के परिवारों का विस्थापन नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार मध्य रात्रि को मान गदेरे के उफान में आने के कारण जिला पंचायत के चन्द्रापुरी - मोहनखाल पैदल मार्ग पर पिगलापाणी में बनी पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी परेशानियां हो रही है जिस पर जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने पिगलापाणी के ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र दैवीय आपदा मद से पुल का निर्माण किया जायेगा! ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के अन्तर्गत पैदल सम्पर्क मार्ग, सिचाई नहर, सुरक्षा दीवालों, ग्रामीणों के खेतों, पेयजल योजनाओं, शौचालयों, स्नानागार व प्राकृतिक जल स्रोतों को भारी नुकसान हुआ है!


पूर्व दायित्वधारी दिनेश बगवाडी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री शकुन्तला जगवाण,प्रधान क्यूजा विनीता देवी सहित जनप्रतिनिधियों ने पिगलापाणी पहुंच कर ग्रामीणों को यथा संभव मदद देने का आश्वासन दिया। युवा लेखक सतपाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अथक प्रयासों से बासवाडा - मोहनखाल मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी है। लोक निर्माण विभाग, लघु सिचाई, सिचाई, जल निगम, जल सस्थान,राजस्व विभाग सहित सभी विभागों ने पिगलापाणी तोक पहुँच कर बादल फटने से हुए नुकसान का निरीक्षण कर जायजा लिया।