जोशीमठ के परसारी गांव में भालू का आतंक - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ प्रखण्ड के परसारी गाँव में भालू का आतंक,दिन में ही खेतों टहल रहे भालू से ग्रामीण हुए परेशान



सीमांत जोशीमठ प्रखंड के परसारी गाँव में इन दिनों भालू का आतंक चरम पर है,जिसके चलते गाँव के लोग दिन में भी अपने खेतों बागवानों में जान जोखिम में डालते हुए कृषि कार्य करने को मजबूर हैं।अब भालू दिन में ही गाँव की बस्ती से सटे खेतों में बेखौप घूम रहे हैं,जिसके चलते परसारी गाँव में ग्रामीणों को आवाजाही करने के आम रास्तों में चलना तक दूभर हो गया है।परसारी गाँव के सोहन सिंह बिष्ट का कहना है की भालू आज शाम ढलने से पहले ही गाँव के समीप खेतों में आ धमका जिससे खेतों में काम कर वापस लौट रहे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई गनीमत रही की गाँव वालों ने शोरगुल कर सीटी और थाली बजाकर भालू को भागने पर मजबूर कर दिया जिससे बडा नुकसान होने से टल गया।  ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द इन जंगली जानवरों से गाँव वालों को निजात दिलाने की मांग की है,ताकि लोग बिना डर अपने खेतों में कृषि कार्य कर सके।