ऊखीमठ! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, मदमहेश्वर घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व विभाग की टीम ने विगत दिनों मदमहेश्वर घाटी के गौण्डार में मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। विगत दिनों मदमहेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण गोण्डार गांव में वर्ष 2016 में करोड़ों रुपये की लागत से बनी लघु जल विद्युत परियोजना के क्षतिग्रस्त होने से गौण्डार गाँव सहित विभिन्न तोकों में अन्धेरा छाया हुआ है तथा अभी तक उरेडा विभाग के अधिकारियों के गाँव में न पहुंचने से ग्रामीणों में उरेडा विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने गयी टीम को वन पंचायत सरपंच मदन सिंह पंवार ने बताया कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के ऊपरी हिस्से में जल मोड़ नाली का निर्माण न होने से विगत दिनों मन्दिर परिसर में पानी भर गया था तथा भविष्य में भी जल भराव का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण हर्षवर्धन ने बताया कि वनातोली से मदमहेश्वर के मध्य पैदल मार्ग 16 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा तीन स्थानों पर पैदल मार्ग अधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है। पूर्व प्रधान आलम सिंह पंवार ने बताया कि जल संस्थान की मदमहेश्वर - वनातोली पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से यात्रा पड़ावों पर पेयजल संकट बना हुआ है। प्रधान बीर सिंह पंवार ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी लघु जल विद्युत परियोजना के क्षतिग्रस्त होने से गाँव विगत तीन दिनों से अन्धेरे डूबा हुआ है, उन्होंने गौण्डार गाँव सहित विभिन्न तोको को सोलर लाइट से रोशन करने की मांग की।
पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अकतोली - गौण्डार पैदल मार्ग पर भीमशी गदेरे पर बना पुल पानी के कटाव से खतरे की जद में आ गया है तथा आने वाले दिनों में पुल क्षतिग्रस्त होता है तो गाँव में खाधान्न संकट छाने के साथ ही ग्रामीणों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट सकता है! ग्रामीण प्रकाश पंवार ने बताया कि गौण्डार - आफल - कोटमा - मकोडा पैदल मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा बौसार - आफल पैदल मार्ग पर बना पुल गदेरे के उफान में बह गया है! इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्, प्रधान उनियाणा महावीर पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक दिवाकर डिमरी, नागेन्द्र सिंह पंवार, विनोद पंवार, मुकन्दी सिंह पंवार, रमेश सिंह पंवार, बलवीर पंवार, अभिषेक पंवार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।