चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी आजकल गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही मास्क और सेनीटाइजर के साथ कीटनाशक दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। उनके साथ दशोली प्रमुख विनीता देवी भी उपस्थित रही।
जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और दशोली प्रमुख विनीता देवी के द्वारा सैकोट ,मासो, पिंलग पंचायत में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भंडारी ने कहा कि कोरोना बचाव के लिए सभी को सजग रहना चाहिए। और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए। अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाओं का भी वितरण किया गया।