हरेला पर्व पर चमोली प्रशासन और वन विभाग ने इको पार्क में किया पौधरोपण, लिया संरक्षण का संकल्प

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चमोली जनपद में हरेला पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया। चमोली वन विभाग के तत्वाधान में हरेला पर्व के अवसर पर गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित जिले तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गैर पुल स्थित ईको पार्क में वृहत स्तर पर पौधों का रोपण किया। ईको पार्क में अखरोट, चूरा, भमोरा, हरड़, वहेडा, गरूढ आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। हरेला पर्व के अवसर पर जिले के सभी विकासखण्डों में भी वृहद रूप से विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पूरे जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरेला महोत्सव पर सभी से पौधरोपण करने और उनकी सुरक्षा के लिए संकल्प लेने की बात कही। कहा कि हरेला पर्व का मुख्य उदेश्य पर्यावरण और जल संरक्षण से है। इसके लिए हम सबको इस अभियान में मिलकर काम करने की जरूरत है। कहा कि पौधा रोपण से जहाॅ एक ओर हमें स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा वही दूसरी ओर जल संकट से भी निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गैरपुल स्थित इको पार्क बहुत ही सुन्दर व मनमोहक जगह है। इसको एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि इस पार्क के संरक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है।


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, डीएफओ केदारनाथ अमित कंवर, डीएफओ बद्रीनाथ आशुतोष सिंह, डीएफओ अलकनंदा सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, जीएम डीआईसी डा. एमएस सजवाण, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, ईई जल संस्थान प्रवीन कुमार सैनी, एसडीओ अमरेश कुमार, आरओ आरती मैठाणी, मंगल सिंह राणा सहित सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल, पूर्व सरपंच टंगसा सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पेड वाले गुरूजी धन सिंह घरिया आदि ने भी ईको पार्क में विभिन्न प्रजाति पौधा रोपण किया।