भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं गढ़वाल लोकसभा के सांसद माननीय तीरथसिंह रावत ने बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत पीएमजीएसवाई की दो सड़कों का उद्घाटन किया।
1-उडामांडा चौंडी रोता मोटर मार्ग का लोकार्पण किया
2-pmgsy योजना मोहनखाल -से ताली कंसाली तक लगभग 7.77 किलोमीटर लागत401.50लाख रुपये।
उन्होंने कहा कि किसान की भाग्य रेखा सड़क ही है। गांव-गांव को सड़क से जोड़ना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी की सरकार का लक्ष्य है। हमारी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पहला लक्ष्य सड़कों के माध्यम से गांव- गांव को जोड़ना है। साथ ही किसानों की आय दोगुनी हो , बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने के लिए भी सरकारें प्रतिबद्ध हैं।इस ओर सकारात्मक पहल शुरू है।
सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां सारा विश्व त्रासिद है वहीं भारत के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा कर विभिन्न आयामों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देश के सभी गरीबों एवं प्रवासियों को नवंबर माह तक 5किलोग्राम राशन एक किलो ग्राम दाल देने की घोषणा कर गरीबों की मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने माननीय सांसद का ढो्ल नगाड़ों से स्वागत किया। इस अवसर पर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल, जिला प्रभारी विजय कापरवान, पर्व राज्यमंत्री बीना बिष्ट, अशोक खत्री, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पोखरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह भंडारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती अध्यक्ष नगर मंडल गोपेश्वर विनोद कनवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्तवाल ग्रामीण मंडल सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मातवर सिंह रावत जिला मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत भाजपा वरिष्ठ नेता दिगपाल सिंह नेगी जिला महामंत्री समीर मिश्रा जिला पंचायत सदस्य अनूप कुमार जिला सोशियल मिडिया प्रमुख सुनील कुमार मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत बत्सला सती विजयपाल सिंह रावत ग्राम प्रधान रोता बिरेन्द्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान सिनाऊतल्ला त्रिलोक सिंह श्रीमती देवेश्वरी रमेश चौधरी मयंक पंत रोहित रावत अंकित अभिषेक बर्तवाल भरत चौधरी प्रदीप ग्राम प्रधान बंगथल ललित मिश्रा क्षेत्रपंचायत सदस्य श्रीमती राधा रानी रावत पुष्पा देवी शुभाष रावत अंकित भंडारी ग्रिश रावत ग्राम प्रधान थाला दीपक थपलियाल आदि सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने किया।