देश के अंतिम चीनी सरहदी गाँव माणा में कांग्रेस सेवादल नें फूँका चीनी राष्ट्रपति का पुतला,गलवाँन घाटी के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि। इंडो चाईना बॉर्डर के समीप देश के अंतिम ऋतु प्रवासी गाँव माणा में कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी एवं मुख्य प्रवक्ता प्रवीण पुरोहित सहित जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ने आज गलवान घाटी लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंली देते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूँका।इस मौके पर माणा गाँव के ग्रामीणों ने देश भक्ति के बीच चीन के राष्ट्रपति के पुतले पर खूब जूते फेंके वही कांग्रेस सेवा दल ने कार्यकर्ताओं ने देश की अंतिम सरहदी गाँव पहुँच चीन के खिलाफ नारेबाजी की और ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस जोशीमठ हरीश भंडारी ने बताया की आज श्री बद्रीनाथ धाम मे ध्वजारोहण भी किया,और कांग्रेस सेवादल द्वारा माणा गाँव के ग्रामीणों के साथ मिलकर चीन के राष्टपति का पुतला दहन किया गया।
देश का अंतिम सरहदी गांव माणा में कांग्रेस सेवादल ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - संजय कुंवर माणा बदरीनाथ