चमोली जिले में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे कही जगह बंद।वहीं मठ और सुरेंडा गांव के बीच भूस्खलन होने से गांव को खतरा
मंगलवार की रात्रि को चमोली जिले में भारी बारिश होने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कही जगह पर बंद हुआ है। पीपलकोटी के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने से हाईवे पूरी तरह बाधित हुआ है। वही दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठ - झडेता में सुरेंडा गांव के पास भारी भूस्खलन होने से ग्रामीणों की सैकड़ों नाली जमीन और फसल नष्ट हो गई है। साथ ही भूस्खलन से मठगांव खतरे की जद में आ गया है। लोग रतजगा कर रात्र बिताने को मजबूर हैं। दरअसल घिंगराण - स्यूंण मोटर निर्माण में निकलने वाली मिट्टी ठेकेदार द्वारा वहीं फेंक दिया गया। तब मठ गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया गया लेकिन शासन - प्रशासन ने ग्रामीणों की नहीं सुनी। जिसका खामियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है।