ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे पीपलकोटी - पाखी के समीप चाडा पर चट्टान से मलवा आने से बाधित हुई है।एन एच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य जारी। कल रात हुई भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे पीपलकोटी से 3 किलोमीटर दूरी चाडा पर चट्टान से मलवा आने से हाईवे बंद हो गया है। एनएच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य चल रहा है। दोपहर तक खुलने की संभावना!