भारी बारिश से उर्गम मोटर मार्ग हनुमान मंदिर के पास बंद - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग कल रात की भारी वर्षा से हेलंग हनुमान मंदिर के समीप बंद हो गया है। जिससे उर्गम घाटी का यातायात ठप हो गया है सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी है।     


                 


 पंच केदार में प्रसिद्ध पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव और उर्गमघाटी के दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली हेलंग - उर्गम मोटर मार्ग कल रात हुई भारी बारिश से बाधित हो गई है। सरकार द्वारा हर साल इस मोटर मार्ग पर लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी इसका कोई स्थाई समाधान नहीं कर पायी है।  जिसके चलते स्थानीय लोगों को हर वर्ष बारिश सीजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पीएमजीएसवाई के लिए यह सड़क दुधारू गाय बनी हुई है।