भाजपा जनता युवा मोर्चा ने किया हरेला पखवाड़े का शुभारंभ, जिले में दस हजार पेड़ लगाने का संकल्प

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया हरेला पखवाड़े का शुभारंभ।


भाजयुमो जिला महामंत्री देवेन्द्र  नेगी देवा के नेतृत्व में भाजपा  जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट के हाथों से हुआ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से हुआ।
इस अवसर पर देवेन्द्र नेगी द्वारा बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष कुदंन लटवाल द्वारा प्रदेश भर के   युवाओं से इस पर्व को धूम - धाम से मनाते हुए पूरे प्रदेश भर में 2 लाख पौधेरोपने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत चमोली जिले में दस हजार पौधे रोपने का संकल्प जिले के कार्यकर्ताओं ने लिया । जिसकी आज विधिवत घोषणा जिला कार्यालय से कर दी गयी।
इस मौके पर नगर मण्ड़ल अध्यक्ष दीपक भट्ट, प्रीतम नेगी, संजय कुमार, अमित कुमार, तरूण, अमित ठाकुर, प्रतीक भट्ट, आदि मैजूद रहे।