बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास चाडा पर शुक्रवार रात्रि को पहाड़ी से भारी मलवा व बोल्डर आने से बाधित हुआ है। पहाड़ी से निरंतर पत्थर गिरने से हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही है। लोग पैदल ही पहाड़ी से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पीपलकोटी से 2 किलोमीटर आगे चाड़ा पर शुक्रवार रात्रि को हुई भारी बारिश से बाधित हुआ है। पहाड़ी से निरंतर पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे खोलने में दिक्कत आ रही है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। लोग पहाड़ी से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।एन एच द्वारा हाईवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह नेशनल हाईवे 35 घंटे से बाधित हुआ है। पहाड़ी से पत्थर गिरना जब तक बंद नहीं होता तब तक हाईवे खोलना मुश्किल बना हुआ है। मौसम ने साथ दिया और पहाड़ी से पत्थर गिरना बंद हुआ तो संभव है कि सांय तक हाईवे खुल सकता है !