बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास खुला, लोगों ने ली राहत की सांस

चमोली जिले में गुरूवार की रात्रि को हुई मुसलाधार वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड व पीपलकोटी के पास भनीरपानी के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण बाधित हो गया था, वहीं शुक्रवार की सुबह भनीरपानी में हाईवे से गुजर रहे एक ट्राला के उपर पहाड़ी से आये पत्थरो की चपेट में आकर वहीं फंस कर दब गया था। चालक व परिचालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। बदरीनाथ हाईवे पर आये दिन कहीं न कहीं पहाड़ी से पत्थरों की बारिश शुरू हो जाती है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों के जीवन के लिए संकट बना हुआ है। गुरूवार की सुबह भी श्रीनगर व रूद्रप्रयाग के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक कार पत्थरों के बीच ही दब गई थी इसमें भी दो लोग सवार थे उन्होंने भी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी थी। पीपलकोटी व पाखी के बीच अवरुद्ध नेशनल हाईवे एनएच द्वारा खोल दिया गया। जिसके बाद तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों  ने ली राहत की सांस।