बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास दो दिन बाद खुलने के बाद फिर बाधित

 बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास चाडा पर शुक्रवार रात्रि भारी बारिश होने से पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से बाधित हुआ था। पहाड़ी से निरंतर पत्थर गिरने से हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही थी। बावजूद एन एच द्वारा 2 दिन बाद आज सांय 5:00 बजे हाईवे खोल दिया गया। लेकिन बारिश होने के चलते एक बार फिर हाईवे बाधित हुआ है।


शुक्रवार रात्रि को भारी बारिश होने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे पीपलकोटी से 2 किलोमीटर आगे चाड़ा पर पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया था। निरंतर हो रही बारिश से हाईवे खोलने में दिक्कत है आ रही थी, बावजूद एनएच द्वारा 2 दिन बाद आज सांय पांच बजे हाईवे आवाजाही के लिए खोला गया। हाईवे खोलने के बाद जोशीमठ पाखी साइड के सभी वाहनों को पास किया गया साथ ही पीपलकोटी साइड के भी कुछ वाहनों को निकाला गया। लेकिन इसके बाद बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर निरंतर गिरने से एक बार फिर हाईवे पर आवाजाही आज के लिए बंद हो गई। रात्रि को पहाड़ी से ज्यादा मलवा न आया तो कल सुबह आवाजाही शुरू हो पाएगा।  सुरक्षा को देखते हुए सभी तीर्थयात्रीयों को पीपलकोटी में रोक दिए गए हैं।