बदरीनाथ हाईवे 24 घंटे बाद सुचारू, लोगों ने ली राहत की सांस






 बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग के समीप 24 घंटे से अधिक समय बाद बुधवार को सुचारू हो गया है। हाईवे खुलने के बाद यहां फंसे वाहनों की सवारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि मंगलवार की देर सांय को भी कुछ समय के लिए हाईवे खुला था लेकिन फिर से पहाड़ी से बोल्डर व मलवा आने के कारण बाधित हो गया था। बुधवार को मलवा व बोल्डर हटाये जाने के बाद हाईवे को सुचारू कर लिया गया है।


बता दें कि सोमवार की रात्रि को जनपद में हुई भारी वर्षा के कारण नंदप्रयाग के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलवा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया था। जिसे खोलने के लिए एनएच के मजदूरों व मशीनों को भारी मसकत करनी पड़ रही थी।  बार-बार पहाड़ी से गिर रहे मलवे के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कते आ रही थी। मंगलवार की देर सांय को एक बार हाईवे को खोला गया गया इस दौरान यहां फंसे कुछ वाहनों को की आवाजाही भी की गई लेकिन अचानक फिर से पहाड़ी से मलवा व भारी बोल्डर आने से हाईवे अवरूद्ध हो गया। जिसे बुधवार को खोला गया है। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बदरीनाथ हाईवे पूरी तरह से खुल गया है। वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। लेकिन ओएफसी कट जाने के कारण जिले में संचार सेवा बाधित हो गई है। जिसे ठीक करने का कार्य चल रहा है।