औली सुनील सड़क पर पोकलैंड मशीन पलटने से लगा जाम। बड़ा हादसा होने से टला। मशीन को किनारे करने का कार्य किया जा रहा है।
औली की तरफ जा रहा ट्रोला सेना के गेस्ट हाउस के पास तीक्ष्ण मोड़ होने के चलते बैंड पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया,। बताया जा रहा कि पोकलैंड मशीन उतराते समय वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।जिसके चलते जोशीमठ औली रोड बन्द हो गयी।जिसके चलते 1 बजे से यहाँ पर सेना ,आईटीबीपी और स्थानीय वाहनों की आवाजाही बन्द है।अब वाहनों को रविग्राम बाईपास से आवाजाही कराई जा रही है।