सुनील औली : बारिश से टूटी सुनील पेयजल लाईन,औली-ढोगडयाना बैंड का पुश्ता भी ढहा जोशीमठ-औली रोड़ पर जान जोखिम में डाल हो रही वाहनों की आवाजाही
देर रात की मूसलाधार बारिश के चलते जोशीमठ औली पर सुनील गाँव के समीप जल संस्थान की बड़ी लाईन टूटने से भारी भूस्खलन हुआ है।जिसके चलते जोशीमठ औली रोड ढोगड्याना बैंड के पास संकरी हो गई है,बारिश के कारण इस सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया है।ऐसे में औली रोड पर लोकल और पर्यटक वाहन जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे हैं, वहीं इस भूस्खलन में दर्जनों बाँज बुरांस सहित चीड़ के पेड़ भी बह गए हैं।रोड बाधित होने से बड़े वाहनों की आवाजाही फिलहाल थम गई है।बताया जा रहा की कभी भी पूरा सड़क का बाकी हिस्सा भी भूस्खलन की चपेट में आ सकता है।
औली सुनील में पेयजल लाइन टूटने से भारी भूस्खलन - संजय कुंवर