अच्छी पहल : बामणी गांव की महिलाओं की अनूठी पहल से अब देश - विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन भुगतान कर भगवान बदरी विशाल को घर बैठे तुलसी की माला भेंट कर सकते हैं - संजय कुंवर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बदरीनाथ : विष्णु घाटी कृषक उत्पादक संगठन बामणी गाँव की स्वावलंबी महिलाओं द्वारा निर्मित "तुलसी माला" online श्री बद्रीश भेंट हेतु तैयार,ऑन लाईन बुककर पुण्यलाभ के साथ सहयोग करें।
जनमैत्री संस्था द्वारा संचालित विष्णु घाटी कृषक उत्पादक संगठन मे सम्मलित स्वावलंबी महिला कृषकों द्वारा उत्पादित पवित्र तुलसी से निर्मित माला को कोरोना संकट के बावजूद अब देश विदेश में बसे हर एक भारतीय सनातनी अपने परिवार की और से श्री बद्री विशाल जी को अपने और अपने परिवार की तरफ से ऑनलाईन ही संपर्क कर प्रत्येक दिन दैनिक पूजा अभिषेक आरती में सप्रेम अर्पित कर सकते हैं जिसके लिए संस्था से संपर्क कर या सीधा  महिला FPO से संपर्क साध कर आप तुलसी माला बुक कर श्री हरि चरणों में अपने नाम सी अर्पित कर सकते हैं।जनमैत्री संस्था की इस अनूठी पहल पर यह मालाएं बामणी गांव की महिलाओं द्वारा बनाई जाती हैं जिनसे पांडु नगरी पांडुकेश्वर की दर्जनों महिलाओं को घर पर ही स्वावलंबन बनकर स्वरोजगार मिल रहा है,और जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो सकती है।


हालांकि अभी कोरना जैसी महामारी के कारण इस साल महिला FPO का रोजगार नहीं चल पा रहा है।लेकिन जिस तरह महिलाओं में तुलसी माला के रोजगार के प्रति उत्साह नजर आ रहा है आने वाले समय में इनका यह नया कांसेप्ट जरूर रंग लायेगा। इस प्रोजेक्ट पर सहयोग दे रही जनमैत्री संस्था के अभिषेक पंवार ने बताया कि देश विदेश में रहने वाले सनातनी श्री हरि भक्त कोरोना संकट में भी अपनी इस अनमोल भेंट को इन महिला FPO से online खरीद कर बद्रीश पंचायत को समर्पित करते हैं तो आप सभी पुण्य के भागी बनेंगे ही साथ - साथ दूसरों की मदद भी तुलसी माला के जरिये कर सकेंगे। बताते है की तुलसी की  प्रत्येक माला का मूल्य अलग अलग ₹50 और ₹20 है। अगर आप बद्रीविशाल जी को एक महीना माला लगातार भेंट  करना चाहते हैं तो प्रति माह का ₹601और  ₹1501 लागत आती है। यह धन राशि आप सीधा महिलाओं के अकाउंट में भी डाल सकते हैं जिससे उन महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। 
अगर कोई शंका हो तो सीधा संस्था के जोशीमठ ऑफिस में कोर्डिंनेटर से इस नम्बर  8979108771 पर बात कर सकते और यही नही आप तुलसी माला का पेमेंट सीधा Google pay सी  भी देकर  माला भेंट करा सकते हैं।