उर्गमघाटी में कल्पेश्वर महादेव के शीर्ष पर स्थित फ्यूंलानारायण भगवान् में जहां नारी को है भगवान के श्रंगार का अधिकार। नौ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमालय की सुरम्य वादियों में सुन्दर फिजाओं के बीच विराजते हैं श्री फ्यूलानारायण 16 जुलाई को भक्तो के दर्शनाथ हेतु खुलेंगें पौराणिक परम्परा के अनुसार भर्की भैंटा के ग्राम पंचायत के परिवारों को प्रति परिवार अपनी बारी के अनुसार यहां श्री नारायण की पूजा करता है
यहां भगवान नारायण का श्रृंगार का अधिकार नारी को है जिन्हें स्थानीय भाषा में फ्यूया फ्यूयाण कहा जाता है। फ्यूलानारायण कल्पेश्वर मन्दिर से चार किमी दूर है उर्गमघाटी के ल्यांरी ग्राम पंचायत तक मोटर मार्ग वहां से तीन किमी कल्पेश्वर पैदल आैर चार किमी की हल्की चढ़ाई के बाद श्री नारायण के धाम पहुंचा जाता है जहां मन को अपार सुकून मिलता है। प्रकृति का सुन्दर दीदार होता है तीन माह तक भगवान नारायण की पूजा अर्चना की जायेगी लोक कल्याण हेतु भगवान नारायण भक्तों को दर्शन देंगे।