ये देवभूमि मां गंगा बसे यहां पापी पाप से मुक्त हां हुए यहां - सुनीता सेमवाल

विषय - देवभूमि


ये देवभूमि
वीरों देवों की भूमि
है कोटिशः प्रणाम
ये देवभूमि
मेरी मात्रभूमि है
मेरा इससे नाम । 1


ये देवभूमि
है यहाँ सुशोभित
सब पाँच प्रयाग
ये देवभूमि
हाँ यहाँ भोले बाबा
के हैं अंगों के भाग । 2


ये देवभूमि
माँ गंगा बसे यहाँ
पापी पाप से मुक्त
हाँ हुए यहाँ
पुण्य जीवन के यूँ
सारे ही मिले यहांँ । 3


ये देवभूमि
सत्कर्मों की भूमि है
मेरे कर्म की मेरी 
कर्मभूमि है
खुशनसीब हूँ की
मेरी जन्मभूमि है । 4


स्व रचित
सुनीता सेमवाल
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड